दिल्ली में पड़ोसियों ने घर में जाकर लड़कों पर किया चाकू से वार एक की हुई मौत news today news today यह वारदात दिल्ली की है जहां पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर 4 लड़कों को चाकू से वार की है और उस वारदात में यह की मौत हो गई इस वारदात का कारण म्यूजिक सिस्टम बताया जा रहा है यह लड़के घर में म्यूजिक सिस्टम बजा रहे थे लेकिन उनके पड़ोसियों ने म्यूजिक सिस्टम बजाने से मना किया और उनके घर में जाकर उन पर चाकू से वार किए इसमें एक 30 साल के लड़के की मौत हो गई news today म्यूजिक सिस्टम के विवाद में 30 साल के लड़के कि मौत हो गई मृतक के परिवार को वारदात का पता टूर से गए उन्होंने जिन लोगों ने उनके बेटे का मर्डर किया है उन्हें जल्द से जल्द सजा हो ऐसी सरकार से गुजारिश की है अपने जवान बेटे को उन्होंने खोया है उनका कहना है कि मेरे बेटे को जल्द से जल्द न्याय मिले news today दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गए हैं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को कहा कि दिल्ली सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी और पुलिस प्रशासन को हम जिन लोगों ने आपके बेटे का मर्डर किया है उन्हें ज...
World News 24hindi.com Breaking news updates till date, news, business, politics, Bollywood entertainment, sports industry remained connected.